मनिहारी मनिहारी हाट गंगा घाट में बुधवार को स्नान करने के क्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति राजेन्द्र राय (65) डूब गये. वे नगर के वार्ड तेरह का रहने वाला थे. उसके संबंधी में आज शादी था. वे गंगा घाट स्नान कर पूजा करने आये थे. स्नान के क्रम में डूब गये. घटना के बाद परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है. सूचना पर मनिहारी थाना के पुलिस पदाधिकारी रामबहादुर, पार्षद प्रतिनिधि आदित्य गुप्ता, युवा समाजसेवी करण मानश पहुंचे. स्थानीय गोताखोर व परिजन खोजबीन कर रहे है. मौके पर 112 की पुलिस टीम भी पहुंची थी. बुधवार देर शाम तक खोजबीन जारी था. कुछ पता नहीं चल पाया था. गंगा घाट पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

