22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पहले एचआइवी-एड्स की जरूर कराएं जांच

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई कटिहार की ओर से विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

सदर अस्पताल से एड्स बचाव व नियंत्रण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी कटिहार. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई कटिहार की ओर से विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम सुबह सदर अस्पताल परिसर से एड्स जागरूकता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को प्रभारी एसीएमओ डॉ जेपी सिंह, सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ आशा शरण ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में प्रशिक्षण एएनएम विभाग के पदाधिकारी व कर्मी भी शामिल रहे. यह रैली शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए एड्स के प्रति लोगों को जागरूक संदेश देते हुए पुनः सदर अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. इसके उपरांत सदर अस्पताल के सभागार में जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई ने एचआठवी-एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डॉ रंजना झा, सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी, ब्लड सेन्टर के प्रभारी डॉ आर सुमन, डॉ सुलोचना, समाजसेवी मंजूश्री साहा उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने किया. सीडीओ डॉ अशरफ़ रिजवी ने बताया कि जागरूकता और सुरक्षित यौन संबंध से ही एचआइवी-एड्स को फैलने से रोका जा सकता है. डॉ रंजना झा ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पहले एचआइवी-एड्स की जांच जरूर करायें. यदि प्रसव से पहले गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट में एचआइवी-एड्स पाया जाता है, तो उस गर्भवती महिला को एआरटी सेन्टर से जोड़ा जाना चाहिए. डॉ आर सुमन ने कहा कि पैसे से ब्लड नहीं खरीदें, पैसे से खरीदे हुए ब्लड की जांच नहीं की जाती है. ऐसे ब्लड कई प्रकार से संक्रमित हो सकते हैं. उस संक्रमित ब्लड से जिस मरीज को ब्लड चढ़ाया जायेगा, वो मरीज भी पीड़ित हो जायेगा. डॉ सुलोचना ने बचाव की जानकारी को सबसे बेहतर इलाज बताया. डीआइएस डॉ मिथिलेश ठाकुर ने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की जानकारी दी. मौके पर डॉ बैद्यनाथ, डॉ आभा कुमारी, मीनू कुमारी, प्रवीण मिश्रा, जितेन्द्र कुमार महराज ने अपने-अपने विभाग की एचआईवी-एड्स से जुड़ी तकनीक जानकारी दी. इस अवसर पर प्रभाकर लाल दास, जनक राज मीना, विक्रम कुमार, अश्वनी कुमार झा, राहुल कुमार, दिनेश कुमार, बबीता कुमारी, पिंकू कुमार, इंद्रजीत कुमार, रूबी कुमारी, महनूर बेगम, रवि शंकर झा, परवेज जफर अशरफी, राम निरेखन दुबे, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel