– अब तक 72 गांवों से 562 किसानों का लिया गया फीडबैक कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम अम्दौल, बेलगछी व कोहिनियां में विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहाने ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन कटिहार जिले में 29 मई से किया जा रहा है. यह अभियान 12 जून तक संचालित होगा. दो टीमों का गठन किया है. प्रत्येक टीम एक दिन में तीन गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सोमवार तक 72 गांवों में कार्यक्रम का आयोजन कर लिया है. कुल 562 किसानों का फीडबैक लिया गया है. 14893 प्रसार साहित्य किसानों को उपलब्ध कराया गया है. 8293 किसानों को अब तक प्रशिक्षित किया जा चुका है. डॉ आरके सोहाने ने कार्यक्रम में कृषि में आईसीटी के उपयोग के रूप में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के यू ट्यूब चैनल एवं सामुदायिक रेडियो स्टेशन के खेती में इस्तेमाल के संबंध में किसानों को जानकारी दी. उन्होंने धान की उन्नत किस्मों, सबौर संपन्न, सबौर श्री एवं सबौर हीरा के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने मिट्टी जांच के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी ने किसानों को मशरूम उत्पादन के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ दिवाकर पासवान ने किसानों को जूट की खेती के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ लाल बाबू ने धान में कीट नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी. इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के उपयोग के संबंध में बताया. आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक प्राणपुर दुर्गाशंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के विषय में जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक उमेश कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर किसान सलाहकार मकसूद आलम सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

