प्रभारी जिला पदाधिकारी हे समाहरणालय स्थित सभागार में तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक कटिहार शहर के गढ़वाल मैदान आर्मी कैंप, सिरसा में अग्निवीर के विभिन्न पदों पर होनेवाली बहाली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बिनोद कुमार ने की. बैठक में सहायक भर्ती कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी 02 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक अग्निवीर के अन्तर्गत विभिन्न पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. बैठक में भर्ती रैली शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व बहाली प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में एआरओ के भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल ने निर्धारित तिथि को होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित प्रोग्राम के संबंध विस्तृत जानकारी साझा किया. उन्होंने बताया कि इस सेना भर्ती रैली में अग्निवीर श्रेणियों के विभिन्न पदों जैसे नर्सिंग असिस्टेंट (एनए), नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी (एनए वीइटी) और सिपाही पद के लिए 12 जिलों क्रमशः कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल के लगभग छह हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है. इस भर्ती कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल मैदान, सिरसा मिलिट्री कैंप में किया जायेगा. इस सेना भर्ती प्रक्रिया के संबंध में प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराते हुए अग्निवीर भर्ती को लेकर आवश्यक मूलभूत सुविधा के लिए योजनाबद्ध ढंग से 29 जनवरी 2026 तक सम्पूर्ण तैयारी में सहयोग करने का अनुरोध किया गया. साथ ही भर्ती प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन के लिए नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावा बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, वाटरप्रूफ पंडाल, सभी अभ्यर्थियों के लिए कैंपिग, विश्राम क्षेत्र की व्यवस्था, चलंत शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था, विद्युत एवं जेनरेटर बैकअप, उपकरणों की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र सहित टीम की प्रतिनियुक्ति, इंटरनेट व दूरभाष की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, अभ्यार्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के लिए शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति, प्राथमिक उपचार को लेकर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त करने के अलावा अन्य तैयारी सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया. रिपोर्टिंग के समय मूल दस्तावेज लाना जरूरी: भर्ती निदेशक इस बैठक में भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल ने बताया कि यह भर्ती रैली पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं सत्यनिष्ठा (इंटीग्रिटी) के उच्चतम मानदंडों पर आधारित है. भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है. उन्होंने कहा कि इस अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्राप्त आवेदन का शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र दिनांक 24 दिसंबर 2025 को उनके ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है. उन्होंने जानकारी दिया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिपोर्टिंग के समय अपने सभी मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है. यह भी कहा कि उम्मीदवारों को भर्ती रैली से संबंधित किसी समस्या या कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे एआरओ में बनाये गये हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते है. समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें: प्रभारी डीएम बैठक में प्रभारी डीएम ने सेना भर्ती रैली को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने व सुगमतापूर्वक संचालनों में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्निवीर भर्ती के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां स- समय पूर्ण कराने, अभ्यार्थियों के लिए सभी मुलभूत सुविधा के साथ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, जिला प्रशासन के तरफ से नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या पुलिस बल तथा अभ्यर्थी के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी, भर्ती निर्देशक, सेना भर्ती कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक जिला मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

