प्राणपुर. थाना क्षेत्र के बुधनगर गांव के समीप एनएच 81 मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में इलाजोपरांत एक व्यक्ति की मौत पर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया एनएच 81 मुख्य सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा आक्रोशित लोगों को समझाते बुझाते मामले को शांत कराया. बीते रविवार को दिन के तकरीबन दस बजे बुधनगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एन एच 81 जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बताया कि बीते एक मार्च को काम पर लौट रहे पैदल युवक को बाइक सवार ने सामने से ठोकर मार कर फरार हो गया था. जिसमें रामाकांत मंडल बुरी तरह से घायल हो गया था. सदर अस्पताल एवं रेफर उपरांत मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में घर पर रामाकांत की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर बुधनगर गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर टायर जलाकर कर तथा तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलवाने तथा एनएच 81 मुख्य सड़क पर ठोकर लगाने का मांग किया. प्राणपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास में जुट गये. ग्रामीण समझने को तैयार ही नही थे. मुख्य मार्ग की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लडडु सिंह व विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है