– मिलने वाली राशि का बंदरबांट का लगाया पंचायत समिति सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप – मनसाही में गर्भवती महिलाओं ने भी की शिकायत, कहा पचास के बदले पांच दस रुपये का सामान कटिहार सरकारी आदेश पर पीएचसी स्तर पर भी शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है. जांच के बाद सरकार की ओर से पचास रूपये खर्च कर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है. जिसमें मुख्य रूप से अंडा, सेव, ब्रेड समेत आयरन की गोली महिलाओं काे स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए विभाग स्तर पर हर महीने के 9,15 और 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है. जिसमें हिमोग्लोबीन समेत कई तरह की जांच की जाती है. इसी कड़ी में मनसाही पीएचसी में भी 21 नवम्बर को गर्भवती महिलाओं का जांच तो की गयी लेकिन मिलने वाली पचास रूपये के पौष्टिक आहार के बदले भूजिया, बिस्कीट,चॉलकलेट व केक देकर निबटा लिये जाने पर साहेबनगर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कन्हैया पासवान ने बवाल काटा. इसका विरोध करते हुए सरकारी राशि का बंदरबांट करने का शिकायत की है. जांच कराने आयी करीब 19 महिलाओं ने भी इस पर सवाल खड़ा करते हुए आवाज बुलंद की. राघोपुर, साहेबनगर पंचायत समेत कई जगहों से जांच कराने आयी गर्भवती महिलाओं ने इसका विरोध किया. उनलोगों ने बताया कि पूर्व में जांच के बाद पचास रूपये खर्च कर पौष्टिक आहार के तहत सेव, अंडा व ब्रेड दिया जाता था. साथ ही कैल्शियम की गोली उपलब्ध करायी जाती थी. लेकिन इस बार विभाग की ओर से पांच दस रूपये में भूजिया, बिस्कीट व केक देकर पल्ला झाड़ लिया गया. पंसस कन्हैया पासवान ने इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी, हेल्थ मैनेजर व लेखपाल से भी लेकिन उनसभी ने जैसे तैसे जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आये. जिसके बाद उन्होंने सीएस को भी इससे अवगत कराया गया. नियमत: पौष्टिक आहार देने का है प्रावधान गर्भवती महिलाओं को शिविर में जांच के बाद पौष्टिक आहार के लिए सरकार की ओर से पचास रूपये खर्च करने का प्रावधान है. जिसके तहत अंडा, सेव व ब्रेड के साथ आयरन की गोलियां दी जाती है. शुक्रवार को 16 गर्भवती महिलाओं की खून आदि की जांच की गयी. रोगियों की संख्या कम होने के कारण इस बार भूजिया, बिस्कीट, चॉकलेट व केक दिया गया है. बाद में आयी गर्भवती महिलाओं को सेव, अंडा व ब्रेड के साथ कैल्शियम की दवा उपलब्ध करायी गयी. अनवर आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक, मनसाही पीएचसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

