कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर संघ परिसर में सुबह से ही काफी भीड़ रही. मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला. मुख्य चुनाव पदाधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को लेकर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए चार बूथ बनाए गए थे. सभी चार बूथों पर सुरक्षा बल काफी मुस्तैद रहे. संघ के चुनाव में 30 पदों के लिए कल 84 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 984 थी. जिसमें कुल 907 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. सुबह 9:00 बजे से ही मतदान का कार्य शुरू हो गया था. संघ के अध्यक्ष पद पर मुख्य रूप से महानंद यादव, गुलाम रसीद, अवधेश झा तथा रमेश प्रसाद जायसवाल के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है. जबकि सचिव पद पर संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, सत्यनारायण यादव, उज्जवल कुमार सिंह, राजेश कुमार झा, कुंदन कुमार, नितेश तथा मनोज कुमार के बीच कांटे की लड़ाई है. संघ के मुख्य पदों में से एक संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए रूपेश कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, रवि रंजन सिंह, चंदन किशोर तथा विनय कुमार झा के बीच सीधी लड़ाई है. चुनाव पदाधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि मतगणना का कार्य रविवार को संघ परिसर में ही किया जायेगा. रविवार की दोपहर तक मतगणना के रुझान आने शुरू हो जायेंगे. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी अपने-अपने जीत को लेकर सुनिश्चित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

