20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदवा व प्राणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देने का कार्यकताओं ने किया आग्रह

कदवा व प्राणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देने का कार्यकताओं ने किया आग्रह

कटिहार कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव महाराष्ट्र के सह प्रभारी बिहार कांग्रेस विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी व बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम का कटिहार आगमन पर मिरचाईबाड़ी सहायक थाना के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार अभिनंदन किया. कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेताओं की मौजूदगी में संगठनात्मक और चुनावी चर्चाएं हुई. प्रेम राय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कदवा और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य कुणाल चौधरी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि वह लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित है. कार्यकर्ताओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ है. प्रेम राय की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी समर्थन किया. ओबीसी वर्ग के सबसे बड़े चेहरा हैं. पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राकेश यादव, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विक्रम पासवान, खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शमशाद आलम, राजीव कुमार, लीगल सेल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मंडल, पीसीसी डेलीगेट मुख्तार आलम, पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे ने भी स्क्रीनिंग कमेटी से मिलकर प्रेम राय को प्रत्याशी बनाने को लेकर आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel