– डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, कहा पारिवारिक विवाद भी चल रहा था बारसोई आबादपुर थाना क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को बारसोई डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी घटना की जानकारी दी. पारिवारिक कलह व अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है आरोपित अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. यह भी मानता था कि उसका छोटा बच्चा उसका नहीं है. अविश्वास और विवाद ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया और अंततः हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित सुकुमार शर्मा 25 वर्ष पिता स्व महेंद्र शर्मा, जलकी, थाना आजमनगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रगति पर है. घटना की शिकार महिला मौसमी दास, पिता शंस्ती दास, आबादपुर थाना क्षेत्र की निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

