कटिहार नगर थाना में ट्रक में लोड मक्का गायब करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने यूपी में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर कटिहार लाया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया के दया ट्रेडिंग कंपनी मनोज कुमार वर्णवाल ने एक ट्रक में मक्का लोडकर उसे यूपी भेजा था. ट्रक चालक यहां से निकलते ही अपनी मोबाइल बंद कर दिया. इधर कारोबारी का जब चालक से संपर्क नहीं हो सका तो, व्यापारी को मक्का भेजा था उससे संपर्क किया. लेकिन मक्का लदा ट्रक वहां नहीं पहुंचा था. एक-दो दिन इंतजार के बाद भी जब मक्का व्यापारी के पास नहीं पहुंचा तो पीड़ित पक्ष ने नगर थाना में आरोपित चालक के विरुद्ध आवेदन दिया. उक्त आधार पर पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 671/25 धारा 318(4)/316(2)/3(5) बीएनएस 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि नामजद अभियुक्त ने हीं ट्रक में लोड 6 लाख के मक्का अन्यत्र बेचकर राशि गबन कर लिया. कांड निष्पादन को लेकर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर नगर थाना से एक पुलिस टीम यूपी के बदायूं रवाना हुई. नगर थाना पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से मुन्ने अली पिता शराफत अली, कठौली पो पुसगावा थाना सिविल लाइन जिला बदायूं निवासी को गिरफ्तार कर उसे कटिहार लेकर पहुंची. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

