कटिहार डीएस कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य प्रो प्रशांत कुमार के बुधवार को प्रभार ग्रहण के दूसरे दिन गुरुवार को अभाविप ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान नये प्राचार्य को बुके व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने नए प्राचार्य से कॉलेज के विकास और छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नये प्राचार्य के प्रभार ग्रहण के बाद कॉलेज में तेजी से बदलाव की उम्मीद है. इस दौरान अभाविप ने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, कॉलेज अध्यक्ष प्रणव यादव, आदर्श मंडल, जय कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

