मनिहारी.मनिहारी के डुमरकोल मियापुर के समीप मंगलवार देर शाम एक युवक को पीटने का आरोप उत्पाद टीम पर लगा है. हालांकि उत्पाद टीम के अधिकारी ने इस घटना से इनकार किया है. तिनकोड़िया निवासी जहांगीर आलम ( 30 ) पिता इकरामुल के साथ मारपीट हुई है. मारपीट के बाद वह बेहोश हो गया. उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सिर पर गहरा चोट है. इसके अलावा भी कई जगह चोट के निशान है. घायल के चाचा बेलाल ने बताया कि वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि दो से तीन गाड़ी से उत्पाद की टीम डुमरकोल के पास जांच कर रही थी. टीम ने मारपीट किया है. स्थानीय लोगों के पहुंचने पर सभी भाग गये. घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. घायल अभी बोलने की स्थिति में नहीं था. बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर किया गया. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि किसने मारपीट किया है. इसकी जांच की जा रही है. घायल से बात न हो पायी है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है