17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

बारसोई अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने घायल को बेहतर इलाज के लिए किया रेफर

बारसोई. प्रखंड के बारसोई आबादपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह दो बाइकों के आमने-सामने के टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सामने से क्षतिग्रस्त हो गयी है. मृतक युवक की पहचान आजमनगर प्रखंड के वासागांव निवासी असद का 21 वर्षीय पुत्र मुदस्सिर के रूप में हुई है. जबकि दूसरा बाइक चालक बारसोई नगर पंचायत के मौलानापुर निवासी अबू जुनेद का 25 वर्षीय पुत्र समदानी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक के टक्कर के बाद जोरदार आवाज हुई आवाज सुन लोग वहां जमा हुए तो देखा कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. दोनों बाइक चालक खून से लथपथ सड़क पर गिरा हुआ है. संजोग बस उसी समय आबादपुर की ओर से मरीज को छोड़कर एंबुलेंस लौट रही थी. सभी ने मिलकर उसी एंबुलेंस में दोनों घायल को लिटाया और उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. इस दौरान घायल के परिजनों को भी घटना की सूचना मिली और वह दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. अनुमंडल अस्पताल बारसोई में चिकित्सकों ने दोनों घायल की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही आजमनगर प्रखंड के वासागांव निवासी असद का 21 वर्षीय पुत्र मुदस्सिर ने दम तोड़ दिया. खबर लिखे जाने तक दूसरे घायल की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है. बताते चले कि मृत युवक मुदस्सीर अपने पिता का इकलौता वारिस था. उसकी इस तरह से अकाल मौत हो जाने से परिवार वाले सदमे में आ गये हैं. स्थानीय लोग ढांढस बंधा रहे हैं. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें