31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मजदिया घाट पर स्नान करने में युवक की डूबने से हुई मौत

मजदिया घाट पर स्नान करने में युवक की डूबने से हुई मौत

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी मुरादपुर पंचायत के बसुहार मजदिया गंगा घाट पर शनिवार को स्नान के क्रम में युवक की डूब कर मौत हो गयी. मृत युवक प्रिंस कुमार (18) पिता मनोज सिंह भागलपुर जिला के थाना बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव का निवासी था. युवक मौसा शेखर मंडल के घर बसुहार मजदिया गांव आया हुआ था. होली त्योहार के उपरांत युवक मौसा परिवार के रिश्तेदार तकरीबन आठ लोगों के साथ समीप के मजदिया गंगा घाट पर स्नान के लिये गया हुआ था. गंगा में नहाने के दरम्यान युवक का पांव गहरी पानी में चला गया.युवक को डुबते देख बचाव के लिये शोर मचाया गया.स्थानीय गोताखोरों ने डुबे युवक को नदी से बाहर निकाला. युवक ने नदी में डुब कर दम तोड़ दिया था. आनन फानन में युवक के जीवित हो ने के आस लिये उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला लाया गया.पीएचसी में चिकित्सा जांच में युवक को मृत घोषित कर दिया गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनो के क्रदन रुदन चीख चित्कार से माहौल गमगीन हो गया.थाना पुलिस ने युवक के शव को आवश्यक कानुनी प्रक्रिया के बाद पोस्टर्माटम में कटिहार भेज दिया.पोस्टर्माटम बाद युवक के शव को परिजनो को सोंप दिया गया.परिजनो ने बताया कि युवक ने इंटर का परीक्षा दिया था.जानकारी में बताया गया कि युवक नदी में स्नान कर घाट के उपर आ गया था.युवक दोबारा नदी में स्नान करने चला गया.नदी में दोबारा स्नान के लिये जाने पर युवक नदी में डुब गया.जानकारी के चर्चा में बताया गया कि युवक एक बच्ची को डुबने से बचाने के प्रयास में डुब कर खुद का जान गंवा बैठा.बसुहार मजदिया से लेकर जयरामपुर गांव में युवक मौत के अनहोनी दुखद घटना को सुनकर कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel