अज्ञात वाहनों की चपेट में आए लोग, पुलिस ने जांच तेज कीफोटो कैप्शन अस्पताल में उमड़ी लोगों के भीड़ कोढ़ा कोढा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात लगभग 10 बजे दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पहली घटना नगर पंचायत कोढ़ा के पिपरा टोल निकट हुई. जहां सड़क पार करने के दौरान एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रिंकु साह के पुत्र सूरज कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सूरज देर रात किसी निजी काम से कोढ़ा नगर पंचायत के पिपरा टोल गए हुए थे. वहां से लौटने के दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना गेड़ाबाड़ी –फूलडोभी मार्ग पर हुई, जहां अज्ञात वाहन ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मां अंबे ज्वेलर्स के संचालक लक्ष्मण पोद्दार की मां और दिल मोहन की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत कोढा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों महिलाएं फलका थाना क्षेत्र के फूलडोभी गांव निवासी बताई गई हैं. दोनों हादसों के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात वाहनों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

