10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचआईवी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

एचआईवी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

कटिहार शहर के स्थानीय एक होटल में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार व बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वाधान में गुरुवार को एसआरएच एवं एचआईवी-एड्स को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन यूएनएफपीए के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर रिशू प्रकाश, डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश, यूएनएफपीए के बुधदेव कुमार, पीसीआई इंडिया के रवि मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रजव्लित कर किया. यूएनएफपीए व पीसीआई इंडिया के संयुक्त सहयोग से हुए इस कार्यशाला में सभी प्रखंडों के मेडिकल ऑफिसर, जीएनएम, एएनएम, फैमिली प्लैनिंग, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एसटीआई, एआरटी एवं ब्लड सेन्टर के परामर्शियों ने भाग लिया. मरीजों को एक ही जगहों पर एचआईवी-एड्स एवं अन्य रोगों के उपचार एवं परामर्श की व्यवस्था को लेकर आपसी समन्वय पर जोर दिया गया. हेल्थ ट्रेनर इमाम अंसारी, रवि मिश्रा ने संयुक्त रूप से सेक्सुअल रिप्रोडक्टिव हेल्थ एवं एचआईवी-एड्स पर विस्तार से बताया. यूएनएफपीए के स्टेट हेड रिशू प्रकाश ने एचआईवी एड्स से पीड़ित मरीजों के साथ हेल्थ वर्करों को उपचार एवं समन्वय स्थापित करने की जानकारी दी. डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने एचआईवी-एड्स की तकनीकी जानकारी दी. ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल के डॉ बैद्यनाथ ने स्वैच्छिक रक्तदान के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे यूएनएफपीए के जिला समन्वयक बुधदेव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न विभागों को जिला स्तर पर एकीकृत होकर एक ही छत के नीचे काम करने की बात कही ताकि मरीजों के राहत मिल सके. मौके पर डॉ मिथिलेश ठाकुर, मीनू कुमारी, डॉ आभा कुमारी, सुरेश रजक, मदन कुमार, कृष्णा कुमार, प्रभाकर लाल दास, सन्नी पोद्दार, हेमन्त कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel