कुरसेला थाना क्षेत्र के कमलाकान्ही गांव में सांप डसने से महिला की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. देवीपुर के गोलैया बहियार में घास काटने गयी महिला को मंगलवार को विषेले सांप ने डस लिया. महिला को पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को विशेष चिकित्सा के लिये हायर सेंटर कटिहार भेज दिया. कटिहार हायर सेंटर में महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर सघन चिकित्सा के लिये झारखंड के धनवाद रेफर कर दिया गया. धनवाद में गुरुवार के सुबह महिला की मौत हो गयी. मृत महिला रुणा देवी (45) पति रामजी राय थाना क्षेत्र के पूर्वी मुरादपुर पंचायत के कमलाकान्ही गांव का निवासी थी. ग्रामीणों ने बताया कि महिला को विषेले सर्प रसैल वायपर ने डस लिया था. गोलैया बहियार के आसपास क्षेत्रो में रसैल वायपर को देखा गया है. महिला की मौत का खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रोकर बुरा हाल बना हुआ था. महिला का शव धनवाद से घर पहुंचते ही ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी. महिला को तीन लड़का एक लड़की है. भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष कैम्पू मंडल ने मृत महिला के घर जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दिया. घटना पर दुख जताते हुए मृतिका के आश्रितों को शीघ्र सरकारी मुआवजा राशि देने का मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

