कटिहार फलका थाना क्षेत्र के भंगहा में मेंटेनेंस केस उठाने को लेकर सोमवार को पति सहित ससुराल वालों ने महिला को पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान घायल रतनी देवी ने बताया कि वह जीविका दीदी का काम करती है. उसके पति ने दूसरी शादी कर ली थी. जिस कारण उसके विरुद्ध मेंटेनेंस का मामला दर्ज कराया था. इस केस को उठाने को लेकर ससुराल वाले इस पर दवाब बनाते थे. इसी बात को लेकर पति सुनील मंडल अपने अन्य परिजनों के साथ रतनी के घर पहुंचे तथा केस उठाने की बात करते हुए उसे पीटकर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है