फलका पोठिया थाना क्षेत्र के खोटा मोड़ के समीप से पोठिया पुलिस ने 9.300 लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर रविवार को कटिहार जेल भेज दिया है. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक महिला एनएच 31 की ओर से विदेशी शराब लेकर बिक्री के लिए शब्दा गांव जा रही है. दलबल के साथ खोटा मोड़ समीप पहुंचे तो देखे कि एक महिला हाथ में थैला लिये. एनएच-31 की ओर से आ रही थी. जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगी. जिसे महिला बल के सहयोग से पकड़ा गया और पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में पकड़ाई महिला ने अपना पता शब्दा बतायी तथा तलाशी के क्रम में 9.300 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपित महिला के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कागज प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है