कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली- पूर्णियां पथ के कोचखालीबारी पुल जो निर्माणाधीन है. डायवर्सन पर एक बालू से लदा ट्रक पलट गया. जहां बड़ा हादसा होते- होते टला. पूर्णिया- सोनैली मुख्य सड़क के कोचखालीबारी स्थित पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास हुए लगभग तीन वर्ष बीत चुके है, लेकिन निर्माण कार्य अबतक अधर में लटका हुआ है. निर्माण एजेंसी के लापरवाही के कारण आवागमन डायवर्सन के सहारे हो रहा है. जहां आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. गुरुवार की रात सोनैली- पूर्णिया पथ अंतर्गत कोचखालीबारी डायवर्सन पर बालू से लदा सोलह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में चालक एवं उप चालक सुरक्षित बच गये. दोनों को सिर्फ हल्की चोटें आई है. चालक खुर्शीद ने बताया कि ट्रक में बालू जमुई में लोड किया गया था. जो सोनैली- पूर्णिया पथ से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रतुआ गांव जा रहा था. रास्ते में अचानक कोहरा छाने की वजह से सड़क साफ दिखाई नहीं दिया और ट्रक पलट गयी. रात के अंधेरे में किसी तरह ट्रक का शीशा तोड़कर हमदोनों बाहर निकल पाये. घटना में कोई बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. कदवा पुलिस ने बताया कि ठंड एवं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से चालक सड़क को ठीक से नहीं देख पाया और ट्रक पलट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

