गंगा किनारे में भी किया मार्च, चुनाव के लिए पुलिस ने की अपील कुरसेला एसपी के निर्देश पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एसडीपीओ व थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का कारवा बाजार, गांवों की सड़कों से गुजरते हुते दियारा क्षेत्र में पहुंचा.अर्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च में घुड़सवार पुलिस बल शामिल था. दियारा सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के माध्यम से 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के लिए निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव का संदेश दिया. पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के माध्यम से उपद्रवी तत्वों को खबरदार किया. कुरसेला थाना से निकला फ्लैग मार्च कुरसेला नया चौक, अयोध्यागंज बाजार, कटरिया, खेरिया, तीनघरिया आदि गांवों का परिभम्रण करते हुए नदी के संगम तट तक पहुंचा. प्रशासनिक स्तर से निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. जिला के सीमवर्ती क्षेत्रो में चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमवर्ती क्षेत्रों में एनएच 31 और एसएच 77 सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों का गहन जांच किया जा रहा है. सड़क के सीमावर्ती क्षेत्र में मजिस्ट्रेट सुरक्षा बलों का तैनाती किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी हर तरफ पैनी नजर रखने का कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

