15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल

ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आईटीबीपी कैंप के समीप भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. सुबह के समय मूसापुर से आ रहे ऑटो को तेज रफ्तार पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कई फीट तक सड़क किनारे घिसटता चला गया. सवार 12 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. यात्री सड़क पर इधर-उधर गिर पड़े. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. अपनी मदद से घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. डॉ विनीत कुमार ने बताया कि एक दर्जन घायलों में से पांच की स्थिति नाजुक थी. बेहतर उपचार के लिए उन्हें तत्काल पूर्णिया के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाकी सात घायलों को हल्की चोटें आयी थी. जिसका उपचार कर घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि फरार ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ट्रक चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. जख्मी को इलाज कर भेजा गया घर जैनव खातून 45 वर्ष, चरखी नरायणपुर, पिंकी देवी 33 वर्ष झिटकिया पंचायत मगदमपुर, रशिना खातून 45 वर्ष मुसापुर, सेबून खातून 67 वर्ष मरघी मुसापुर, जहांगीर 28 वर्ष चरखी नारायणपुर निवासी सहित सात घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि सेबून खातून के भतीजे सनोवर ने बताया कि उनकी चाची इलाज कराने के लिए पूर्णिया जा रही थी. मूसापुर चौक के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बिना हॉर्न दिए ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. चालक ट्रक सहित भाग निकला. उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में बैठे सभी यात्री चोटिल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel