– पिता भागलपुर के मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे – पुलिस ने पीड़ित के फर्द बयान पर आरोपित को किया गिरफ्तार – घटना की सूचना पर डीआइजी, एसपी मौके पर पहुंचकर की जांच, परिजनों से भी की बात कदवा, कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के कुरसेला पंचायत के वार्ड पांच कचौरा गांव में आपसी दुश्मनी में गुरुवार की देर रात सोये अवस्था में पिता व पुत्र के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई. 12 वर्षीय पुत्र की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि, पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घायल के फर्द बयान पर उसी गांव के आरोपित घनश्याम मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआइजी, एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की है. गुरुवार की देर रात रामकल्याण मंडल अपने 12 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के साथ घर के बरामदे में चौकी पर सो रहे थे. अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही घनश्याम मंडल ने रामकल्याण मंडल व उनके 12 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर फरार हो गया. शरीर पर आग लगने से पिता व पुत्र चिल्लाते हुए जमीन पर लेट-लेट कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. तबतक परिजनों की नींद खुली. परिजनों ने पति व पुत्र के शरीर पर आग लगा देख शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़कर पहुंचे और परिजनों की सहयोग से आग को बुझाया गया. आनन फानन में दोनों पिता व पुत्र को स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने पिता एवं पुत्र दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर में इलाज के दौरान रामकल्याण मंडल के पुत्र सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि रामकल्याण मंडल पूरी तरह झुलस गये हैं और भागलपुर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. लोग घटना की निंदा कर रहे है. डीआइजी ने घटना स्थल का लिया जायजा डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल, एसपी शिखर चौधरी, डीएसपी अजय कुमार घटना सथल पर पहुंचे. परिजनों से मिलकर सारी घटना की जानकारी ली. डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि घायल के फर्द बयान पर गांव के ही घनश्याम मंडल का नाम सामने आया है. घनश्याम मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया क्लियर कट यह मर्डर का केस है. हमलोग चाहेंगे जितनी जल्दी हो चार्जशीट कराकर अपराधी को सजा दिलवायें. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहरायी से जांच कर रही है. इस दौरान डीआइजी ने एसपी को कई दिशा निर्देश जारी किये है. जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, महासचिव अंजार आलम, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास, बिहार प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा सुमन, गौतम कुमार यादव, पप्पू विश्वास, लक्ष्मण सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और जल्द सजा दिलाने की मांग की है. जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने बताया कि यह घटना घोर निंदनीय है. जिस प्रकार से पिता एवं पुत्र को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर जलाया गया. एक नाबालिग लड़के की मौत हुई है. पिता की हालत गंभीर हैं. मानव जगत को शर्मसार कर रहा हैं. रामकल्याण मंडल को दो पुत्र व एक पुत्री से भरा पूरा परिवार था. जिसमें पुत्र की मौत हो जाने से परिजनों में दुखों का परिवार टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

