8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुर में 18 मई को होगी आमसभा, गुरनानी

श्री गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुर में 18 मई को होगी आमसभा, गुरनानी

– उसी आमसभा में चुनाव कराने की होगी घोषणा कटिहार गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता प्रबंधक मुख्य गुरुद्वारा साहिब कटिहार राजेश गुरनानी ने की.ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुधार समिति ने राजेश गुरनानी को दिये ज्ञापन उपरांत विशेष बैठक की गयी. पंचों के रूप में सरदार जसवंत सिंह लोक अभियोजक कटिहार, सरदार ज्ञानपाल सिंह, दलजीत सिंह वृद्धि महासचिव पूर्णिया गुरुद्वारा, गुरिंदरपाल सिंह सम्मी रहे. पक्ष एवं विपक्ष के रूप में प्रधान सरदार प्रदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह बॉबी, मुन्ना सिंह, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार कुलवंत सिंह आदि सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें बैठक में रखी. चुनाव तिथि, नियमों, संविधान चुनावी प्रेक्षक समिति बनाकर चुनाव कराने जैसे प्रमुख मुद्दे रहे. सरदारी परंपरा के अनुसार सदस्यों के बीच आपसी संवाद ऊर्जा से भरा हुआ था. जिसे संतुलित करते हुए अध्यक्ष राजेश गुरनानी ने धैर्य पूर्वक सब की बातों को सुना और पंचों के रूप में उपस्थित सदस्यों से भी अपनी- अपनी बातें रखने को कहा. जिनमें सर्वप्रथम जसवंत सिंह ने कहा कि सिख परंपरा के अनुसार जिले के सारे गुरुद्वारों को एक सूत्र में पिरोया जाना चाहिए. ताकि इन सभी विवादों को संतुलित किया जा सके. सरदार ज्ञानपाल सिंह ने कहा कि आपसी मतभेदों से गुरु घर का सम्मान कम होता है. दिलजीत सिंह वृद्धि ने कहा कि किसी भी सदस्य को कोई आपत्ति या सुधार या सुझाव लिखित रूप में समिति को देना चाहिए. जिससे आमसभा में उसका हल निकाला जा सके. सभी के विचारों से अवगत होते हुए अध्यक्षता कर रहे गुरनानी ने पांच प्रस्तावों को पटल पर रखा. जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया. सबसे पहले प्रस्ताव के रूप में आमसभा 18 मई को बुलाई जायेगी. जिसे तत्कालीन प्रधान गुरुद्वारा के रजिस्टर में अंकित करके सभी आम सदस्यों को आमंत्रित करेंगे. दूसरे प्रस्ताव के रूप में संविधान नियमों एवं उप नियमों के लिए आम सभा में सहमति सह उल्लेख करते हुए समिति बनाकर नई कार्यकारिणी के समक्ष रखा जायेगा. तीसरा प्रस्ताव लाभकारी पद पर स्थापित सदस्य एवं संदिग्ध सदस्यों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य समझा जायेगा. चौथे प्रस्ताव के रूप में चुनावी तिथि की घोषणा आम सभा के समय ही की जायेगी. पांचवें प्रस्ताव में कहा गया कि पुराने सभी मतभेदों को भुलाते हुए श्री गुरुद्वारा साहिब के विकास में सभी लोग मिलजुल कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. जिनमें गुरु तेग बहादुर जी के 350वां प्रकाश उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाय. इसके बाद प्रबंधन समिति प्रधान सरदार प्रदीप सिंह व सरदार प्रीतम सिंह ने राजेश गुरनानी का स्वागत एवं धन्यवाद देते हुए लंगर प्रसाद खिलाया. अनुरोध किया गया कि आम सभा के दिन में अवश्य उपस्थित रहे. बैठक में सरदार कुलवंत सिंह, सरदार जगबीर सिंह, परमजीत सिंह, सनी सरदार, अमित सिंह भंडारी, धनवीर सिंह, बीपी सिंह, विक्रम सिंह, अरिजीत सिंह, तेज सिंह, रविंद्र पाल सिंह, मंगल सिंह, हरपाल सिंह, बबलू सिंह, प्रीतम पाल सिंह, सुरिंदर सिंह, हनी सिंह, शनिचर सिंह, मनमोहन सिंह, सरदार मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel