20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में इलाज को लाये कैदी का हंगामा, आधे घंटे तक अफरा-तफरी

सदर अस्पताल में इलाज को लाये कैदी का हंगामा, आधे घंटे तक अफरा-तफरी

कटिहार सदर अस्पताल में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब इलाज के लिए लाये गये एक कैदी ने अचानक अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक मामले में आरोपित कैदी शंभू मंडल की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया था. उसे कैदी वार्ड में भर्ती किया गया था. हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब अचानक से शंभू मंडल अपना आपा खो बैठा और वार्ड में मौजूद अस्पताल के सामान को तोड़फोड़ करने लगा. घटना के दौरान उसने सुरक्षा में तैनात जेल गार्डों के साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट भी की. मौके पर मौजूद गार्डों के मुताबिक शंभू मंडल जानबूझकर हमला कर रहा था. लग रहा था वह फरार होने की कोशिश में है. लगातार बढ़ते हंगामे को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस दल अस्पताल पहुंची. जेल गार्डों के साथ मिलकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू में किया. इसके बाद उसे दोबारा कैदी वार्ड में ले जाकर रख सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शंभू मंडल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. प्रशासन या अस्पताल की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान फिलहाल सामने नहीं आया है. घटना के दौरान सदर अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. मरीज, परिजन और स्टाफ सभी अचानक शुरू हुए इस हंगामे से दहशत में आ गये थे. आधे घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई. घटना के बाद कैदी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. ताकि घटना की वास्तविक वजहों का पता लगाया जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंची. विचाराधीन कैदी को बार-बार गेट खोलने की अपील की. जब अंदर से गेट नहीं खुला और अंदर से तोड़फोड़ की आवाज आने लगी तो पुलिस ने कैदी कक्ष का गेट तोड़कर कैदी को काबू में किया तथा उसे कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया. इसके बाद कारा पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका इलाज प्रारंभ कराया. संभवत कैदी की मानसिक स्थिति खराब है. इसलिए कैदी ने इस प्रकार की हरकत की. मधुसूदन कुमार, प्रभारी नगरथाना अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel