– नगर पंचायत की लापरवाही से लोगों में आक्रोश कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में नाली के ऊपर बने टूटे हुए ढक्कन के कारण गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार एक पिकअप सड़क से गुजर रही थी. पिछला चक्का टूटे हुए नाले में धंस गया. चालक किसी तरह वाहन को संभाल पाया. बड़ी जनहानि होने से टल गयी. लोगों में नाराजगी देखी गयी. ग्रामीणों ने कहा, नाली का ढक्कन काफी समय से टूटा हुआ है. कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत से की गयी. अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत नहीं कराई गई है. गौरतलब है कि एक दिसंबर को प्रभात खबर में भी वार्ड नंबर छह की टूटी नाली एवं उसके खतरे को लेकर खबर प्रकाशित की थी. नगर पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसका नतीजा आज सामने आया. लोगों ने कहा, समय पर ढक्कन की मरम्मत कर दी जाती, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तुरंत नाली की मरम्मत कराने और क्षेत्र में नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की है. ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

