आजमनगर कुमेदपुर- आजमनगर रेलखंड के खुरियाल स्टेशन के निकट सिंहपुर गांव के पास बंद गेट को क्रॉस करने के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही अवध- असम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सिंहपुर ग्वालटोली गांव निवासी मिथुन कुमार शर्मा 38 वर्ष पिता स्व भगवत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. पंचायत के उप मुखिया नंदलाल यादव ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार शर्मा रेलवे ट्रैक क्रांस कर सिंहपुर गांव में लगे हाट में सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था. इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रही अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से मिथुन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. लाश बुरी तरह से फ्रैक्चर हो चुका था. परिजनों द्वारा शव उठा कर ले गये. मृतक मिथुन कुमार शर्मा की पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. दोनों पत्नी से चार बच्चों का लालन-पालन कैसे होगा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

