– पत्नी व साला सहित छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज – आत्महत्या को उकसाने व प्रताड़ना को लेकर मृतक की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी फलका पिछले दिनों फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत स्थित फुलडोभी निषाद टोला गांव में एक 28 वर्षीय व्यक्ति रविंद्र शर्मा के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की मामले में एक नया मोड़ आया है. घटना को लेकर मृतक की मां कृष्णा देवी ने मृतक के पत्नी सहित छह नामजद लोगों के विरुद्ध मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि 12 जून को हम सब परिवार यूपी गये हुए थे. घर पर सिर्फ पुत्र रविंद्र शर्मा फुलडोभी निवासी था. मेरे पुत्र रविंद्र शर्मा और बहू आंचल कुमारी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. जिस कारण दो माह पूर्व बहु पुत्र से विवाद करके अपना मायके मुसापुर चली गयी थी. जब हम सभी यूपी में थे तो पुत्र का साला विशाल कुमार फोन करके पुत्र को मुसापुर बुलाया तथा उनके साथ पुतुल पासवान, मीरा देवी, आंचल कुमारी, पुतुल पासवान की मां सभी मुसापुर व ललित राज तीनटेंगा निवासी जो आंचल कुमारी के जीजा हैं ने मिलकर बेरहमी से मारपीट किया. मारपीट के क्रम में पुत्र किसी तरह से जान बचाकर घर आया. सारी बात बताया. जिसके बाद पुत्र को समझा कर मामला शांत किये. दिनांक 14 जून को पुतुल पासवान की मां दो-तीन औरत को लेकर मेरे घर आयी और पुत्र को गाली गलौज करते हुए बहुत प्रताड़ित की. जान से मारने की धमकी दी. दिनांक 15 जून को पुतुल पासवान मेरे पुत्र को पंचायत के लिए मुसापुर बुलाया था, तो हम पुत्र को फोन करने लगे, जब पुत्र ने जवाब नहीं दिया तब पड़ोस के अमित चौधरी को पुत्र को देखने घर भेजे तो देखा कि पुत्र गले में फंदा लगाकर लटका हुआ था. जिसके बाद मेरे बहन का पुत्र शंकर शर्मा व सूरज मुखिया मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा. पीड़िता ने पुत्र के ससुराल पक्ष के सभी नामजद आरोपितों पर पुत्र को आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित कर उकसाने का आरोप लगायी है. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतक के माता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

