कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर रिश्तेदारों की आपस में ही विवाद हो गया. रिश्तेदारों ने विधवा महिला और उसके बेटे को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल सरिता देवी और उनका पुत्र गोविंद कुमार किसी तरह मुफस्सिल थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में इलाज रत घायल सरिता देवी ने बताया कि पति की मौत के बाद वह अपने बेटे के साथ पति के हिस्से की जमीन पर घर बनाकर रह रही हैं. ससुर-सास, देवर और ननद उन्हें वहां से भगाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उन लोगों को पीट कर घायल कर दिया. घायल ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दी है. उक्त मामले में मुफस्सिल पुलिस जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

