बलिया बेलौन बलिया बेलौन पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 321, 322 के मतदाताओं का सफलता पूर्वक गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए मुखिया मेराज आलम की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय हरनाथपुरा में बैठक आयोजित की गयी. जिन मतदाताओं का प्रमाणपत्र अधूरा है, वैसे मतदाताओं से प्रमाणपत्र लेकर शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराने पर चर्चा की गयी. उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के आदेशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में कैंप लगाकर आवश्यक दस्तावेज लिया जा रहा है. शुक्रवार को बीएलओ, बीएलए सहित जनप्रतिनिधि व मतदाताओं के साथ बैठक कर सभी वैध मतदाताओं का सफलता पूर्वक गहन पुनरीक्षण कार्य कराने पर चर्चा करते हुए कहा की पुनरीक्षण कार्य किसी भी मतदाता का छुटे नहीं. जो अभी तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किये है. मतदान केन्द्रों में जाकर बीएलओ के पास जमा करने की बात कही. उन्होंने कहा की निवास प्रमाणपत्र नहीं है तो आधार कार्ड, ईपिक कार्ड, राशन कार्ड भी जमा कर सकते हैं. मुखिया मेराज आलम ने निवास प्रमाणपत्र समय पर निर्गत करने की मांग की है. इस तरह का जागरूकता अभियान अन्य मतदान केन्द्रों पर चलाया जायेगा. सभी लोगों को सजग हो कर यह कार्य समय पर पूरा करने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर सरपंच शर्फुद्दीन, बीएलओ मुजाहीद आलम, शंकर कुमार बोसाक, सहायक सलीम, अशोक कुमार, सुशमा देवी, नफीसा खातुन, तसलीमा प्रवीन, बीएलए सत्यनारायण बोसाक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

