11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के सुरक्षा संरक्षण व देखभाल क़ो लेकर तटवासी समाज न्यास की बैठक आयोजित

बच्चों के सुरक्षा संरक्षण व देखभाल क़ो लेकर तटवासी समाज न्यास की बैठक आयोजित

– बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों व कर्मियों क़ो बाल सुरक्षा संरक्षण क़ो लेकर दिलायी शपथ फलका प्रखंड सभागार में बच्चों के देखभाल सुरक्षा व संरक्षण को सुनिश्चित करने, बाल हितैषी प्रखंड बनाने के उद्देश्य से तटवासी समाज न्यास के सहयोग से कवच दो परियोजना के तहत्त एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह ने की. प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ, उप प्रमुख नेहा प्रवीण, थानाध्यक्ष रवि कुमार राय उपस्थित थे. बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों क़ो बीडीओ ने बाल सुरक्षा संरक्षण एवं बच्चों की देखभाल क़ो लेकर शपथ दिलायी. इस अवसर पर प्रमुख दीपशिखा सिंह ने बताया कि बच्चों के सुरक्षा व संरक्षण को अनदेखी करना एक गंभीर समस्या है. बच्चे देश के भविष्य है. इसकी देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है. अगर कहीं भी बच्चों के समस्या से संबंधित जानकारी हो तो समिति को सूचित करें. ताकि बाल हित में कार्रवाई की जा सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण सहित बाल संरक्षण की रोकथाम एवं सामुदायिक स्तर पर जागरूकता के साथ सभी विभागों को शक्ति से कार्य करने का निर्देश दिया. उनके द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह की सूचना पर त्वरित जानकारी दे. ताकि कार्रवाई की जा सके. उनके द्वारा बाल हितेषी पंचायत बनाने के लिए पंचायत डायरी अधतन करने की भी बात कही. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा ने बाल विवाह एवं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित बातों को रखते हुए जनप्रतिनिधियों से इस पर निगरानी रखते हुए दोषी पर उचित कार्रवाई करने की बात कही. तटवासी समाज न्यास के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार के द्वारा बच्चों से संबंधित सरकारी योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया भरती कुमारी, अनीता गुप्ता, चंदना झा, राजू नायक, महेंद्र प्रसाद साह, बिनोद मिर्धा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तटवासी समाज न्यास से अमरेश कुमार सिंह, रोशन कुमार, प्रदीप कुमार सहित सभी समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel