– ट्रैक्टर व पिकअप की हल्की टक्कर से उत्पन्न हुए विवाद ने लिया बड़ा रूप कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत की चुरली घाट में छोटी सी घटना देखते ही देखते बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. चंदवा चौक के पास ट्रैक्टर व पिकअप की हल्की टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बिजली विभाग के ठेकेदार के मजदूरों की पिटाई कर दी. टीम के सदस्य श्रवण कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर एक घर में कैद कर लिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने अपने परिजनों को बुला लिया. ट्रैक्टर पक्ष के लोगों ने पिकअप वैन में मौजूद बिजली मरम्मत करने वाले कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में कई मजदूर घायल हो गये. विवाद बढ़ते ही ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री श्रवण कुमार को जबरन चुरली घाट ले जाकर बंधक बना लिया. पिकअप वैन भी जब्त कर वहीं खड़ी कर दी. जिसमें बिजली मरम्मत से जुड़े महत्त्वपूर्ण उपकरण थे. रौतारा थाना पुलिस और 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन जैसे ही पुलिस ने बंधक युवक को छुड़ाने का प्रयास शुरू किया. भीड़ आक्रामक हो उठी. कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पदाधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई की नौबत पैदा कर दी. स्थिति तब और गंभीर हो गई जब घायल श्रवण कुमार को पुलिस की सुरक्षा में गाड़ी से थाने ले जाया जा रहा था. भीड़ ने उसे फिर से पुलिस गाड़ी से खींचकर नीचे उतार लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत और बल प्रयोग के बाद युवक को छुड़ाया और थाने ले आयी. पुलिस- ग्रामीण भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धक्का-मुक्की, तीखी बहस और अफरा-तफरी दिख रही है. वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी. इस घटना में बिजली विभाग के कई मजदूर और रौतारा थाना के कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल बिजलीकर्मी दीपक कुमार दास ने रौतारा थाना में आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहते हैं एसडीपीओ कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर के बाद एक युवक को बंधक बनाया गया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हाथापाई की. दोनों पक्षों से मामला दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. फिलहाल चुरली घाट और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है. पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

