कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पवई पंचायत के इमली चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पवई पंचायत के मिर्जापुर निवासी इरशाद आलम 22, पिता शेख नासीर के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इरशाद किसी कार्य से बाइक से निकला था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस को पिकअप की नंबर प्लेट बीआर 01 जीबी 5734 मिली है. जिसके आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान की जा रही है. इस हादसे से मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि एनएच-31 पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों ने मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और नियमित पुलिस गश्ती बढ़ाई जाय. ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

