– 31 महिला बंदी पायी गयी बीमार, 19 टीबी के सस्पेक्ट मरीज भी मिले कटिहार बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई ने मंडल कारागार में बंदियों के इंटीग्रेटेड, सिलफिस, एचआईवी, टीबी की जांच को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. छह दिनों तक चले इस शिविर में मंडल कारागार में कुल 1098 बंदियों की जांच की गयी. शिविर में मंडल कारा में रह रहे कैदियों की बारी बारी से स्वास्थ्य की जांच करते हुए अपने आप को कैसे स्वस्थ रखे इसको लेकर भी जागरूक किया. जांच शिविर में 31 महिला बंदी महिला संबंधित बीमारियों से ग्रसित मिले. जांच टीम के द्वारा जांच करने के बाद रिपोर्ट के बाद उनका इलाज शुरू किया गया. 19 बंदी टीबी बीमारी के सस्पेक्ट पाये गये. बंद बंदियों में पांच एचआईवी पॉजिटिव पूर्व से ही मरीज है. जांच की गयी. साथ ही वह समय पर दवाई ले रहे हैं कि नहीं इसकी भी जांच हुई. मौके पर जेल के सुपरिंटेंडेंट विपिन कुमार, जेलर शरवर इमाम खान ने कहा कि बीमारी का यदि सही समय पर पता लग जाए तो उसे जल्द ही ठीक किया जा सकता है. कई ऐसी बीमारी है जो समूह में रहने पर एक से दूसरे को फैलती है. और इसका अंजाम काफी बुरा हो सकता है. इसलिए समय पर यदि स्वास्थ्य की जांच हो जाए तो कोई भी बीमारी को काबू किया जा सकता है. इसकी पहचान की जा सकती है. मौके पर जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के डीपीएम शोनिक प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के लिए पूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य कर्मी पिछले छह दिनों से लगे रहे. सभी बंदियों की जांच पूरी कर ली गई है. महिलाओं में होने वाले बीमारियों से ग्रसित 31 महिला बंदी पाई गई है. जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है. 19 टीबी सस्पेक्ट मरीज भी मिले हैं. जिनका कंफर्म जांच करने के बाद उनका इलाज भी शुरू कर दिया जायेगा. डीपीएम ने बताया की मंडल कारा के बाद बाल गृह में भी अब स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. जहा बाल गृह में रहने वाले की जांच अब की जायेगी. इस अवसर पर जेल के चिकित्सक डॉ धीरज कुमार, जांच की लेकर गई टीम में डाॅ मिथिलेश ठाकुर, डाॅ बैद्यनाथ, आभा कुमारी, मीनू कुमारी, केशर शाहाबी, दिनेश कुमार, रूबी कुमारी, सूर्यकांत सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है