कटिहार बिनोदपुर स्थित विमला नेत्रालय में आगामी 14 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आंखों की बेहतर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है. डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आमतौर पर नेत्र चिकित्सा के खर्चे गरीब मरीजों के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं. इसलिए इस बार विशेष पहल के तहत शिविर में दिखाये गये सभी मरीजों के किसी भी प्रकार के ऑपरेशन और चश्मे पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की रियायत उन लोगों के लिए काफी सहायक होगी, जो आर्थिक कारणों से समय पर इलाज नहीं करा पाते. शिविर में आंखों की जांच विशेषज्ञ टीम द्वारा की जायेगी. डॉ एसके सिंह ने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

