आबादपुर बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित सार्वजनिक नहर मथुरापुर में पटूवा गोराने को लेकर स्थानीय किसान मोहम्मद साजुवा 55 वर्ष की गांव के ही एक दबंग अब्दुस सलाम उर्फ माटिया ने गुरुवार को जमकर पिटाई कर दी थी. उक्त पिटाई से पीड़ित किसान साजुवा बुरी तरह से घायल हो गया था. सोमवार की देर संध्या इलाज के दौरान उक्त किसान ने दम तोड़ दिया. किसान की मौत से उसके परिवार वाले बुरी तरह से सदमे में हैं. पत्नी एवं बच्चियां मृतक के शव से लिपट कर दहाड़े मार मार कर रोये जा रहे थीं. मृतक की पिटाई करने वाले दबंग को कोस रही थीं. इंसाफ की गुहार लगा रही थीं. गौरतलब हो कि सोमवार की देर संध्या किसान के मौत की खबर फैलते ही उसके घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी घटना के बारे में सुनकर तथा मृत किसान के शव को देख कर बिल्कुल ही स्तब्ध रह गए. पीड़ित परिवार से सहानुभूति प्रकट करने लगे. इस संबंध में सोमवार को मृतक की पत्नी हुस्नआरा ने बताया कि मृतक गुरुवार को गांव के नहर में पटूवा गोरा रहा था. तभी गांव का दबंग अब्दुस सलाम वहां आ धमका. उसने मृतक को पटूवा गोराने से रोका. वह मृतक से विवाद करने लगा. मृतक को गंदी गंदी गालियां देने लगा. पत्नी ने बताया कि मृतक के समझाने पर अब्दुस सलाम गुस्से में आ गया. पत्नी ने बताया कि उस दौरान दबंग अब्दुस सलाम ने लाठी-डंडे से मृतक पर प्रहार कर दिया. इससे मृतक अचेत होकर वहीं गिर पड़ा. पत्नी ने बताया कि उक्त मारपीट की घटना के बाद से ही मृतक घायल हो गया था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी जान चली गईं. मामले में छाति पीटते हुए पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

