फलका प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ के स्थांतरण के क्रम में प्रमुख दीपशिखा सिंह की अध्यक्षता में सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संचालन एमएलसी प्रतिनिधि संजय झा ने किया. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस तरह मैं यहां का कार्य सफलता पूर्वक किया. यहां के आम लोगों का मुझे जो सहयोग मिलता रहा वह कमी मुझे हमेशा खलेगी. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय झा, अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, प्रभारी बीपीआरओ हासिम, बीसीओ, थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दाहिन प्रसाद, उप प्रमुख प्रतिनिधि इरसाद, मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, स्वच्छता समन्वयक रूपक कुमार, मुखिया बिनोद मिर्धा, प्रतिनिधि रविन्द्र सिन्हा, पूर्व प्रमुख सतीश मंडल, पंचायत समिति सदस्य मनोज मंडल, लखनदेव ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिंहा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई, अंचक लिपिक, अंचल नाजिर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है