आबादपुर बारसोई प्रखंड के हरनारोई पंचायत स्थित सोहार में बुधवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने पूरी तरह से आतंक मचाते हुए लगभग एक दर्जन बालक- बालिकाओं को अपना शिकार बना लिया. इस दौरान उस पागल कुत्ते ने बच्चों पर हमला बोलते हुए उन्हें बुरी तरह से काट खाया. गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कुत्ते के शिकार सभी बच्चों को उनके परिजनों ने बारसोई स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती किये गये बच्चों को चिकिसकों के द्वारा एंटीरेबिज का इंजेक्शन लगाया. उनके जख्मों का इलाज किया गया. इस संबंध में एक बालिका मुसा खातून ने बताया कि बुधवार सुबह अचानक एक पागल कुत्ते ने खेत से निकल कर लोगों पर भौकंना शुरू कर दिया. लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया. कुत्ता अचानक से कई लोगों पर झपट पड़ा. देखते ही देखते उस पागल कुत्ते ने सोहार ग्राम के कई बच्चों को बुरी तरह से काट लिया. लोगों ने बताया कि जब ग्रामीणों ने उस कुत्ते का पीछा किया तो वह पुनः खेतों की ओर भाग खड़ा हुआ. गौरतलब हो कि उस पागल कुत्ते ने इलाके में आतंक मचा रखा है. इससे क्षेत्र में खास कर बच्चे एवं बुजुर्ग खासे भयभीत नजर आ रहे हैं. गंभीर परिस्थिति को देखते हुए पंचायत के मुखिया बेलाल कादरी ने वन विभाग से उक्त कुत्ते को पकड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है