बरारी एसपी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव परिणाम में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में 13 नवंबर की रात्री से गांव मोहल्ला बाजार में उद्घोषणा करते हुए लोगों से अपील करती रही. 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दिया गया है. कही भी तीन या चार व्यक्ति एक साथ जमावड़ा आदि करने पर निषेधाज्ञा का उलंघन मानते हुए सख्त कानूनी कार्वारई की जायेगी. इसलिए लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

