बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत के बढ़माइन घाट में निर्माणाधीन पुल के डाइवर्सन में स्नान कर रहे नौ वर्षीय मिस्बाह उल हक पिता अब्दुल कलाम अचानक गहरे पानी में चला गया. बताया जाता है कि वह अपने साथियों के साथ नहा रहा था. तभी पानी की तेज धारा में फंसकर वह डूब गया. साथ में नहा रहे बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लग सका. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश में जुट गई है. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण बड़ी संख्या में घाट पर जमा होकर बच्चे को जिंदा या मुर्दा खोजने में लग गयी है. सरपंच प्रतिनिधि शाहजहां ने बताया कि बच्चा डूबने का सूचना प्राप्त हुई है. ग्रामीणों ने गोताखोर द्वारा बच्चों की तलाशी की जा रही है. अंचल अधिकारी रिजवान आलम ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल पर कर्मचारी के साथ गोताखोर को तलाशी के लिए भेजा गया है. बताया जलकुंभी होने के कारण थोड़ा परेशानी उठानी पड़ रही है. समाचार लिखे जाने तक बच्चा का शव बदामत नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

