बलिया बेलौन. शेखपुरा पंचायत में मुखिया पति अरब आलम के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया. दूसरे दिन मंगलवार को करीब दो दर्जन लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने का आह्वान करते हुए कहा कि विशेष कर गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वालों के लिए यह योजना वरदान साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है