मनिहारी(कटिहार) : थाना क्षेत्र के दिलारपुर मोतीढाला में मकई खेत से दस वर्षीया बच्ची का शव शनिवार की सुबह बरामद किया गया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या की गयी थी. हत्या इतने क्रूर तरीके से की गयी थी कि देखनेवालों के रोंगटे खड़े हो गये. अपराधियों ने बच्ची की आंख तक फोड़ दी थी. बच्ची शुक्रवार से लापता थी. बच्ची का शव बरामद होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिलारपुर मोतीढाला निवासी बच्ची के पिता ने बताया कि शुक्रवार को वह घर
Advertisement
कटिहार : दुष्कर्म के बाद दस वर्षीया बच्ची की हत्या
मनिहारी(कटिहार) : थाना क्षेत्र के दिलारपुर मोतीढाला में मकई खेत से दस वर्षीया बच्ची का शव शनिवार की सुबह बरामद किया गया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या की गयी थी. हत्या इतने क्रूर तरीके से की गयी थी कि देखनेवालों के रोंगटे खड़े हो गये. अपराधियों ने बच्ची […]
कटिहार : दुष्कर्म के…
से चचेरे भाई के साथ साइकिल से मुख्य सड़क पर आयी. वहां से वह बोली कि हम मकई खेत होकर दादा के पास बांध पर जाते हैं. हम तुमसे पहले पहुंच जायेंगे, लेकिन वह नहीं पहुंची. हम लोग रात भर तलाशते रहे. शनिवार की सुबह उदित नारायण ओझा के मकई खेत से उसकी लाश मिली. पिता ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद मेरी बेटी की हत्या की गयी है. घटना की सूचना पर एएसपी विशाल शर्मा, थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश, अनि नितेश चौधरी, भागवत कुमार, दिलीप ओझा पहुंचे.
एएसपी ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम में अनि नितेश चौधरी व अनि दिलीप ओझा शामिल है. एएसपी ने मनिहारी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया है. मनिहारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोततालीव की वर्ग छह में पढ़ती थी. बच्ची के पिता के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
गला दबा कर की हत्या आंख भी फोड़ दी
शुक्रवार से थी लापता, सुबह मकई के खेत में मिली लाश
प्रथम दृष्टया दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. अपराधी अभी तक अज्ञात हैं. विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. थानाध्यक्ष अनुसंधान करेंगे. उम्मीद है कि 24 घंटे के अंदर अपराधी के संबंध में जानकारी मिल जायेगी.
विशाल शर्मा, एएसपी सह
एसडीपीओ, मनिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement