दरिंदगी . बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या से इलाके में गम और गुस्सा
Advertisement
इस नन्ही जान को कैसे िवदा करूं
दरिंदगी . बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या से इलाके में गम और गुस्सा सीता जब चचेरे भाई के साथ सड़क पर पहुंची, तो उससे कहा कि हम मकई खेत से होकर जा रहे हैं. तुमसे पहले दादा के पास पहुंचेंगे. उसे क्या पता था कि वहशी दरिंदा उसे बीच में ही नोच खायेगा. मनिहारी […]
सीता जब चचेरे भाई के साथ सड़क पर पहुंची, तो उससे कहा कि हम मकई खेत से होकर जा रहे हैं. तुमसे पहले दादा के पास पहुंचेंगे. उसे क्या पता था कि वहशी दरिंदा उसे बीच में ही नोच खायेगा.
मनिहारी : मनिहारी के दिलारपुर मोतीढाला में शुक्रवार तक सबकुछ सामान्य था, लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी पता चला कि रवि मंडल की 10 वर्षीया बेटी खेत में दादा के पास जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसका अता-पता नहीं है. परिजन पूरी रात बच्ची की खोज में खाक छानते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से रात भर सहमे रहे. शनिवार की सुबह जैसे ही पता चला कि सीता का शव मकई के खेत में पड़ा है, परिजन रोते चिल्लाते घटनास्थल की आेर भागे. शव की स्थित देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी
और उसकी आंख भी फोड़ दी गयी थी. जिसने भी घटना की खबर सुनी, वह मौके की तरफ दौड़ पड़ा. हत्या इतने वीभत्स तरीके से की गयी थी कि लोग शव देख कांप गये. मृत सीता की मां रीता की स्थिति देख हर कोई रो रहा था. लोगों में इतना गुस्सा था कि वहां कोई भी कुछ पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. पुलिस जांच प्रक्रिया में लगी थी, तो परिजन बिलख रहे थे. रीता बार-बार यही कह रही थी कि उसकी नन्ही सी बेटी पर किस दरिंदे की नजर पड़ गयी. मेरी फूल सी बेटी का जिसने भी ये हाल किया है, उसको नरक में भी जगह नहीं मिलेगी. अभी तो मेरी बेटी की खेलने कूदने की उम्र थी. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उसके साथ इस तरह दरिंदगी की. आसपास की महिलाएं रीता को संभाल रहीं थीं, लेकिन उसकी स्थिति विक्षिप्त जैसी हो गयी थी. शव को देखने के बाद सभी के मुंह से यही निकल रहा था कि ऐसे अपराधी को तो जिंदा जला देना चाहिए. घटना के बाद पिता रवि मंडल, दादी सुशीला देवी, छोटी बहन साजन, छोटा भाई अरुण कुमार सहित अन्य परिजन दहाड़ें मार कर रो रहे थे. एएसपी विशाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की. परिजनों को ढांढस बंधाया व भरोसा दिलाया कि अपराधी जो कोई भी हो बचेगा नहीं. उन्होंने पुलिस को घटनास्थल के आसपास सहित गांव में कैंप करने का निर्देश दिया. मृत बच्ची के पिता रवि मंडल ने अज्ञात पर मामला मनिहारी थाना में दर्ज कराया है. एएसपी ने भी कहा कि देखने से लग रहा है दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गयी है. घटना के बाद से दिलारपुर के मोती ढाला में मनिहारी थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश, अनि नितेश चौधरी, दिलीप ओझा आदि कैंप किये हुए थे.
दुष्कर्म करने के बाद गला दबा कर की गयी 10 वर्षीया बच्ची की हत्या
अपराधी को मिले फांसी
सीता की दुष्कर्म के बाद हत्या करने से स्थानीय ग्रामीणों सहित पूरे मनिहारी थाना क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. लोग अपराधियों की पहचान कर फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हर कोई बच्ची की साथ हुई घटना से मर्माहत था. लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर मौजूद लोग कह रहे थे कि इतनी छोटी बच्ची के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला दरिंदा ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement