बरारी (कटिहार) : थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदीरा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें कई लोगों को चोटें आयी हैं. मारपीट की वजह से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन के अधिकारी पहुंचे व दोनों पक्षों के बीच रात में ही शांति समिति की बैठक कर शांति बनाये रखने की अपील की. इस मामले में बरारी थाने में 50 नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी उदिता सिंह ने घटनास्थल पर जाकर दोनों
Advertisement
दो पक्षों के बीच मारपीट
बरारी (कटिहार) : थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदीरा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें कई लोगों को चोटें आयी हैं. मारपीट की वजह से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन के अधिकारी पहुंचे व दोनों पक्षों के बीच रात में ही शांति समिति […]
दो पक्षों के…
पक्षों के बुद्धिजीवियों से मिलीं. विवाद फैलानेवालों पर 107 की कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया.
लक्ष्मीपुर पंचायत के बड़ी भैंसदीरा गांव के चौक पर बाइक से एक बकरी दब कर मर गयी थी. बकरी मालिक ने बकरी का मुआवजा मांगा, तो दोनों के बीच बहस होने लगी. बाद में यह बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. मारपीट की घटना के बाद फकीर टोला निवासी दर्जनों लोगों को साथ लेकर मुखिया, सरपंच आदि के पास पहुंचा व बकरी मालिक के साथ पंचायत करने पर अड़ गया, जबकि पंचों ने दूसरे दिन पंचायत करने की बात कही. इस पर बाइक चालक उग्र होकर मुखिया,
सरपंच आदि के सामने ही मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट में बीच-बचाव के लिए दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग जमा हो गये. इस दौरान बात बढ़ती चली गयी और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में मो इरफान, अनिल मेहता, उनकी मां घोघिया देवी ( 68), अमित कुमार घायल हो गये. सभी काे अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ उदिता सिंह, एसडीपीओ लालबाबू यादव, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ राजकुमार पंडित, थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सदल-बल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. रात में ही शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के लोगों के बीच समन्वय स्थापित कराया गया.
अशांति फैलानेवालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश :
आठ माह पूर्व बाइक से बकरी दब कर मर गयी थी. उस वक्त पांच सौ रुपये पंचों ने जुर्माना तय किया था. काफी तकादा के बाद भी जब रुपये नहीं दिया, तो बुधवार की शाम सात बजे बड़ी भैंसदीरा चौक पर दोनों के बीच बहस हुई. मामले को दो पक्षों के बीच रंग देने का काम कुछ सिरफिरे लोगों ने किया, जो सफल नहीं हो सका. एसडीओ उदिता सिंह ने अशांति फैलानेवालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही सीओ को दंडाधिकारी के साथ फ्लैग मार्च करने का निर्देश जारी किया. इसके बाद बडी भैंसदीरा गांव से फकीर टोला गांव तक पुलिस बल ने सीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन वहां पुलिस कैंप कर रही है.
मामला बरारी थाना क्षेत्र के भैंसदीरा गांव का
तनाव के बाद स्थिति सामान्य
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
गांव में पुलिस कर रही कैंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement