बरारी : गंगा दार्जलिंग सड़क जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार के सामने खानाब दोस आनंदी मंडल पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. इसी क्रम में सड़क पर गिर गया और बालू लदे डंपर के नीचे आने से उसका दायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. लोगों की मदद से आनंदी को रेफरल बरारी में भरती कराया गया.
जहां से उसे कटिहार रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही आनंदी की मौत हो गयी. बालू लदा डंपर जब जागेश्वर उच्च विद्यालय के सामने गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे बसे खानाबदोस आनंदी मंडल का परिवार से झगडा हो रहा था. वह नशे में था जिसके कारण लड़खडा कर सड़क पर गिर पड़ा. इससे जा रही डम्पर में दायां हाथ फंसकर जख्मी हो गया. आनंदी मजदूरी करता था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.