Advertisement
बेटा हुआ, तो बढ़ा दिया जाता है डिमांड
सदर अस्पताल रविवार को एक बार फिर हंगामे का गवाह बना. प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया, तो स्वास्थ्यकर्मियों ने डिमांड बढ़ा दी. परिजनों ने रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो जन्म प्रमाण पत्र आदि देने में आनाकानी करने लगे. सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से मारपीट गयी. इससे एक बार फिर सदर अस्पताल की छवि […]
सदर अस्पताल रविवार को एक बार फिर हंगामे का गवाह बना. प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया, तो स्वास्थ्यकर्मियों ने डिमांड बढ़ा दी. परिजनों ने रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो जन्म प्रमाण पत्र आदि देने में आनाकानी करने लगे. सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से मारपीट गयी. इससे एक बार फिर सदर अस्पताल की छवि को धुमिल कर दिया है.
कटिहार : सदर अस्पताल में रविवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोआबाड़ी निवासी बिजली देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ललिता देवी व आशा बबीता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. प्रसूता बिजली ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचते ही सुबह चार बजे उसे एडमिट व चेकअप से पूर्व अलग-अलग मद में उससे स्वास्थ्य कर्मियों ने रुपये लिये. रुपये देने के बाद स्वास्थ्य कर्मी उसे प्रसव वार्ड में लेकर गयी. करीब 6.30 मिनट पर उसने पुत्र को जन्म दिया. प्रपुत्र होते ही प्रसव कक्ष से उसे वार्ड में एडमिट किया गया. कुछ घंटों के बाद जब बिजली की स्थिति में सुधार हुई, तो परिजन उसे घर ले जाने की बात कहे. इसके बाद आशा बबीता एएनएम नीतू के पास गयी और कहा कि बिजली घर जाना चाहती. क्या उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है. इस पर नीतू ने कहा ठीक है उसे ले जाओ. कुछ कागजी प्रक्रिया है उसे पूरी कर देते हैं.
बिजली घर जा सकती है.
इसके बाद बिजली ने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के एवज में नीतू ने उससे एक हजार रुपये और मांगा. इस पर बिजली ने असमर्थता जतायी, तो नीतू उसे बाल जननी सुरक्षा फाॅर्म देने में आनाकानी करने लगी तथा अन्य कागजी प्रक्रिया में भी ढुलमुल रवैया अपनाने लगी. बिजली ने कहा कि उसके पास अब देने को रुपये नहीं है वह नहीं दे पायेगी. इस पर नीतू ने कहा कि यहां नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को इस राशि का हिस्सा दिया जाता है. इस बात पर दोनों पक्ष में लेन देन को लेकर हंगामा होने लगा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी भी सदर अस्पताल पहुंच गये. जब मामले में पीड़ित महिला का पक्ष मीडिया कर्मी ने नीतू के पास रखा, तो नीतू भड़क उठी और मिडिया कर्मी से ही उलझ गयी और मारपीट करते हुए उनका कैमरा तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीएस एसएन झा सदर अस्पताल पहुंचे तथा मामले को शांत कराते हुए पीड़ित महिला तथा मिडिया कर्मी को लिखित शिकायत देने की बात कही.
वीडियो फुटेज भी देखा
सीएस एसएन झा जब सदर अस्पताल पहुंचे तो मिडिया कर्मी एवं उसके शिष्ट मंडल से बात की. सीएस को इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी नीतू के गरम तेवर व नोकझोंक का वीडियो फुटेज भी दिखाया गया. सीएस ने पीड़ित महिला व मीडियाकर्मी को लिखित शिकायत देने को कहा. पीड़ित महिला ने सीएस को एक हजार रुपये की मांग को लेकर लिखित शिकायत की. जब मिडिया कर्मी ने आरोपित एएनएम पर कार्रवाई की बात कही, तो उन्होंने कहा कि कम से कम चार दिनों का समय दिया जाये. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. जबकि सीएस के पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों ने प्रसव गृह में हो रही कुव्यवस्था की बात सीएस व मिडिया कर्मी से बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement