भूमिका बिहार के सदस्यों ने यूपी के अधेड़ दूल्हा व महिला बिचौलिया को किया पुलिस के हवाले
Advertisement
नाबालिग छात्रा की शादी रुकवाई, प्राथमिकी
भूमिका बिहार के सदस्यों ने यूपी के अधेड़ दूल्हा व महिला बिचौलिया को किया पुलिस के हवाले कोढ़ा : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के हड़ियाभीड़ गांव में मंगलवार को बाल विवाह कराया जा रहा था. सूचना पर पहुंचे भूमिका बिहार के सदस्यों ने शादी रुकवायी और यूपी के दूल्हे व बिचौलिया महिला को पुलिस […]
कोढ़ा : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के हड़ियाभीड़ गांव में मंगलवार को बाल विवाह कराया जा रहा था. सूचना पर पहुंचे भूमिका बिहार के सदस्यों ने शादी रुकवायी और यूपी के दूल्हे व बिचौलिया महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि हड़ियाभीड़ गांव निवासी व्यक्ति की की 13 वर्षीया पुत्री का विवाह झिकटीया गांव के हीरामन साह की पत्नी मीना देवी यूपी के रहने वाले रामसेवक यादव के 40 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के साथ 30 हजार रुपये में करवा रही थी. घटना की सूचना जब रामपुर पंचायत के भूमिका बिहार के सदस्यों को पता चली, तो हेमंत कुमार, राजेश कुमार, रेखा कुमारी, माधुरी कुमारी,
सुमन कुमारी हड़ियाभीड़ गांव पहुंचे व बाल विवाह रुकवाया और मीना देवी व दूल्हे कमलेश को पकड़कर रामपुर पंचायत भवन लाया. यहां मुखिया रामनाथ पांडे ने लड़की के पिता सहित परिवार के लोगों को बुलाया. मौके पर लड़की के पिता ने बताया कि मीना देवी ने शादी कराने के लिए तीस हजार रुपये का प्रलोभन दिया था. इसमें से13000 मीना देवी एवं कमलेश ने दिया था. बाकी रकम को शादी बाद देने की बात कही थी. शादी की तैयारी भी पूरी कर ली गयी थी. मंगलवार रात में शादी होनी थी, लेकिन भूमिका बिहार के सदस्यों ने हमारी आंख खोल दी और लड़की ने भी शादी से इनकार कर दिया. मुखिया ने कोढ़ा पुलिस को सूचना दी एवं लड़की के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित मीना देवी एवं कमलेश को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement