29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी में पांच लोग थे शामिल, जांच जारी

सबूत . एफएसएल टीम ने लिया फिंगर प्रिंट मामला सीजेएम आवास में चोरी का ललियाही से एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के आफिसर्स कॉलोनी स्थित सीजेएम आवास में गुरुवार की रात हुई चोरी को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर एफएसएल की टीम रविवार को पटना से […]

सबूत . एफएसएल टीम ने लिया फिंगर प्रिंट

मामला सीजेएम आवास में चोरी का
ललियाही से एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के आफिसर्स कॉलोनी स्थित सीजेएम आवास में गुरुवार की रात हुई चोरी को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर एफएसएल की टीम रविवार को पटना से कटिहार सीजेएम आवास पहुंची. कटिहार एसडीपीओ व सहायक थानाध्यक्ष सीजेएम आवास पहुंचे तथा एफएसएल की टीम से घटना में कुल कितने लोगों शामिल होंगे संबंधी जानकारी ली. एफएसएल टीम सीजेएम से घटना की जानकारी लेते हुए सभी स्थानों के फिंगर प्रिंट सहित अन्य सबूत इकठ्ठा कर उसे फोरेसिंक लैब पटना ले गयी है, जहां नमूने में लिये गये निशान व अन्य सबूत के आधार पर आरोपिताें की पहचान किये जाने की संभावना है.
कटिहार में पदस्थापित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार अपनी पत्नी सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ घर बंद कर गया शादी समारोह में गये हुए थे. बंद घर के मेन गेट के समीप गार्ड रूम में एक सुरक्षा कर्मी घर की सुरक्षा में था. इस बीच गुरुवार की रात घर के पिछले हिस्से से चोर सीजेएम आवास परिसर में प्रवेश किये तथा घर में से जेवरात समेत लाखों की चोरी कर लिये.
शुक्रवार की रात जब सुरक्षा कर्मी ने सीजेएम आवास के पिछले हिस्से की ओर गया तो लॉक टूटा देख इसकी सूचना सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार को दी. एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर सीजेएम आवास में कार्य कर रहे कर्मियों को शुक्रवार की रात छापेमारी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया, फिर छोड़ दिया. पुलिस ने शनिवार की रात ललियाही में छापेमारी कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. फिलहाल मामले में अबतक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर एफएसएल टीम ने जांच के दौरान बताया कि आवास में पांच लोगों के उंगलियों के निशान मिले हैं. अब जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया जायेगा कि यह निशान सीजेएम आवास में काम कर रहे कर्मियों की थी या फिर किसी शातिर अपराधी ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के घर में ही सेंध मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें