24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ गयी जिले में अपराध की घटनाएं, पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल

कटिहार : रविवार की रात शहर के व्यस्ततम मार्ग व थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक की मिड़चाईबाड़ी शाखा में खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी ने जिले व शहरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. जिले व शहरी क्षेत्रों में लगातार चोरी, लूट, हत्या सहित अन्य अापराधिक घटनाओं […]

कटिहार : रविवार की रात शहर के व्यस्ततम मार्ग व थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक की मिड़चाईबाड़ी शाखा में खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी ने जिले व शहरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. जिले व शहरी क्षेत्रों में लगातार चोरी, लूट, हत्या सहित अन्य अापराधिक घटनाओं से शहरवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास उठता दिख रहा है. देर शाम लूट या फिर हत्या जैसी वारदातों से मानो अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे है.

जिले में अगर घटना की बात की जाये तो बीते शुक्रवार को कोसी इंजीनियरिंग कॉलेज में लाखों की चोरी की घटना अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि चोरों ने बैंक को ही अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया . अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ कि जिले के शहरी क्षेत्र में अपहरण तक के असफल प्रयास कर दिया है. हालांकि मामले में अपराधी को सफलता हाथ लगी ही थी लेकिन अपहरण किसी और का होना था कर लिया किसी ओर का जिस कारण बालक को अपराधियों ने जान-बूझकर छोड़ दिया. जिले के शहरी क्षेत्र में

बीते दो माह में दो दर्जन स्थानों पर चोरी की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिसमें नगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन, सहायक थाना क्षेत्र में एक दर्जन व शेष मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घट चुकी है. जिले व शहर में हुई अापराधिक घटनाओं जनवरी व फरवरी माह में काफी इजाफा हुआ है. जिससे जिले वासी दहशत में जीने को विवश है. जिले में बढ़ते अापराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भी दहशत का माहौल व्याप्त है. बीते शुक्रवार को घर से बाजार जा रहे अंकित अग्रवाल का अपहरण का प्रयास, वहीं गुरुवार की रात शहर के भेड़िया रहिका स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में लाखों की चोरी, शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका गोशाला में एक युवक मो सोनू की निर्ममता पूर्वक हत्या, मंगलवार को फलका थाना क्षेत्र में एक गिट्टी व्यवसायी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को एचएस 77 सड़क किनारे रख कर दिया था. इसके अलावे मनिहारी थाना क्षेत्र में भी एक युवक की धारदार हथियार से हत्या बाद अपराधियों ने शव को फेंक दिया था. 25 जनवरी की देर शाम सात से आठ अज्ञात अपराधियों ने शहर में राजा महावार के यहां हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इन घटनाओं से तो यह प्रतीत हो रहा है कि जिले में फिर अपराधी बेलगाम हो रहे है. अपराधी दिन दहाड़े लूट व हत्या की घटना को अंजाम देकर निकलते बनते है. पुलिस इन मामले में हाथ मलती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें