धोखाधड़ी कर 10 डिसमिल जमीन भी करायी रजिस्ट्री
Advertisement
होमगार्ड की पत्नी से 25 हजार की ठगी
धोखाधड़ी कर 10 डिसमिल जमीन भी करायी रजिस्ट्री धोखे से मेरी पुत्री का जमीन कागजात पर कराया हस्ताक्षर पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर पड़ोसी पर लगाया आरोप कटिहार : गुरुवार को कोढ़ा था क्षेत्र के नक्कीपुर निवासी होमगार्ड की पत्नी उर्मिला देवी ने गुरुवार को एसपी डॉ सिद्धार्थ को आवेदन देकर अपने पड़ोसी संजीव […]
धोखे से मेरी पुत्री का जमीन कागजात पर कराया हस्ताक्षर
पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर पड़ोसी पर लगाया आरोप
कटिहार : गुरुवार को कोढ़ा था क्षेत्र के नक्कीपुर निवासी होमगार्ड की पत्नी उर्मिला देवी ने गुरुवार को एसपी डॉ सिद्धार्थ को आवेदन देकर अपने पड़ोसी संजीव महतो पर 25 हजार की ठगी व धोके से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने दिये आवेदन में बताया कि नक्कीपुर निवासी मेरे पति होमगार्ड रामप्रकाश महतो की मौत बीते वर्ष हो गयी है.
पेंशन व अन्य सरकारी मुआवजे को लेकर मैं दर दर भटक रही थी. उसी क्रम में मेरे पड़ोसी संजीव महतो ने उसे होमगार्ड की पेंशन राशि तथा वृद्धा पेंशन राशि दिलाने के एवज में उससे पच्चीस हजार रुपये ठग लिया. आवेदन में उर्मिला देवी ने बताया कि सूद पर 25 हजार रुपये लाकर संजीव को दिया. इसके बाद एक दिन कानूनी कागजी प्रक्रिया की बात कहकर वह मुझे कटिहार लाया तथा मेरे खाता ने 212 खेसरा नंबर 763 कुल रकवा 10 डिसमील जमीन धोखा से रजिस्ट्री करवा लिया साथ ही मेरी पुत्री संगीता से भी धोखा कर कागजात में हस्ताक्षर करवा लिया. इस बाबत पीड़िता ने एसपी डॉ सिद्धार्थ को मिल कर उसे आवेदन दिया. एसपी ने उक्त आवेदन के आलोक में कोढ़ा थाना पुलिस को अविलंब मामले में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement